देहरादून। गोवा में 19 से 26 मार्च हुई राष्ट्रीय मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड के सीनियर मास्टर्स खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। 75 प्लस वर्ग में अल्मोड़ा के कर्नल वीबी अरोड़ा ने एकल, युगल एवं मिश्रित युगल के तीनों ख़िताब जीतकर जोरदार प्रदर्शन किया। 70 प्लस पुरुष युगल वर्ग में देहरादून केएसके पटेट और एसएस पुंडीर की जोड़ी ने लगातार पांचवें वर्ष खिताब जीता। 70 प्लस मिश्रित युगल में भी केएस पुंडीर को रजत पदक प्राप्त हुआ। 75 महिला एकल एवं युगल में रुड़की की मधुराका सक्सेना को दो कांस्य पदक प्राप्त हुए। 60 प्लस पुरुष एकल में अल्मोड़ा के अतुल जोशी ने रजत पदक जीता। 60 प्लस पुरुष युगल में देहरादून के लेफ्टिनेंट जनरल (अप्रा.) अश्विनी कुमार ने कांस्य जीता। 45 प्लस पुरुष एकल में हरिद्वार के ललित यादव ने रजत पदक जीता। उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि ये सभी खिलाड़ी सियोल (साउथ कोरिया) में वर्ल्ड मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। सभी खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक, खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।