नन्दादेवी मेले के दौरान दोपहिया वाहनों के लिए सड़क खुली रखने को दिया ज्ञापन

अल्मोड़ा। एनटीडी वार्ड सभासद सौरव वर्मा और बालेश्वर वार्ड सभासद जगमोहन बिष्ट के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि नन्दादेवी मेले के दौरान के दौरान एनटीडी से मिलन चौक तक एलआर साह रोड दो पहिया वाहन चालकों के लिए पूरी तरह खोली जाए।जिससे कि मोहल्ला एनटीडी, रानीधारा, हीराडु़ंंगरी, पोखरखाली, ढूंगाधारा व एडम्स क्षेत्र के निवासियों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में मेले के दौरान इस सड़क को बन्द करने से जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ा था। ज्ञापन के माध्यम से दोपहिया वाहन चालकों के लिए मेले के दौरान इस सड़क को यथावत खोला जाए। ज्ञापन देने वालों में आलोक बिष्ट, मुकेश नेगी, दर्शन रावत, पंकज काण्डपाल, शंभू बिष्ट, सोनू मटियानी, निशांत कपूर, मुकेश पांडे, भुवन तिवारी, महेन्द्र बिष्ट, राजीव गुरूरानी आदि शामिल रहे।