नाला निर्माण की गुणवत्ता की जांच को सभासद ने दिया ज्ञापन

अल्मोड़ा। बद्रेश्वर वार्ड सभासद मनोज जोशी ने तल्ला खोल्टा के सुनारीनौला के पास लोनिवि के तहत हो रहे नाला निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस मामले में लोनिवि प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि जिला योजना द्वारा लोवर माल रोड से ऊपर की तरफ बन रहे नाले के लिए 10 लाख रूपये स्वीकृत हुए थे जिसमें कार्यदायी प्रांतीय लोक निर्माण विभाग है। उन्होंने आरोप लगाए कि इसमें घटिया पत्थर लगाए जा रहे हैं तथा मानकों के अनुसार कार्य नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में विभाग के अधिकारियों को बताने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, विभाग की लापरवाही से जनता के धन का दुरूपयोग हो रहा है। सभासद मनोज जोशी ने मामले की जांच नहीं होने पर विभाग के खिलाफ आंदोलन शुरू करने की चेतावनी भी दी है। ज्ञापन देने वालों में लक्ष्मेश्वर वार्ड सभासद अमित साह मोनू, सभासद अर्जुन बिष्ट, विरेन्द्र जीना आदि मौजूद रहे।