नकली शराब फैक्ट्री पकड़ने के मामले में एसआईटी गठित

रुद्रपुर। गूलरभोज में पुलिस द्वारा पकड़ी गई नकली शराब की फैक्ट्री के मामले में एसएसपी डॉ़ मंजूनाथ टीसी ने एसआईटी का गठन कर दिया है। साथ ही विवेचक बदलकर इसकी जिम्मेदारी थानाध्यक्ष गदरपुर को दी गई है। 27 जून को पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने गूलरभोज के गांव रोशनपुर में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी थी। इसमें करीब 25 लाख कीमत की शराब बरामद की गई थी। मामले में दो महिलाओं समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था। जबकि फैक्ट्री स्वामी बेरिया दौलत निवासी सुखविंदर सिंह फरार है। वहीं आबकारी आयुक्त देहरादून ने सख्त कदम उठाते हुए मामले में ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में निरीक्षक बाजपुर मोहन सिंह कोरंगा, आबकारी निरीक्षक काशीपुर (अतिरिक्त चार्ज जनपदीय प्रवर्तन अधिकारी) सोनू सिंह, उप आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन देवेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल बाजपुर नितिन कुमार, कांस्टेबल जगवती और धर्म सिंह को निलंबित कर दिया था। इधर, एएसएसपी डॉ़ मंजूनाथ टीसी ने मामले में उचित कार्रवाई के लिए एसआईटी का गठन किया है। इसमें क्षेत्राधिकारी बाजपुर को एसआईटी प्रभारी नियुक्त किया गया है। एसआईटी की सहायता के लिए एसओजी प्रभारी, एक थानाध्यक्ष, दो उपनिरीक्षक व छह कांस्टेबल शामिल किए गए हैं। विवेचक बदलकर जांच थानाध्यक्ष गदरपुर को दी गई है।