नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें कृषि मंत्री: धीरेंद्र प्रताप

देहरादून(आरएनएस)। कृषि मंत्री गणेश जोशी पर विजिलेंस कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कृषि मंत्री से इस्तीफा मांगा। कहा कि जांच में साफ पाए जाने पर वे दोबारा मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। जिस तरह से आय से अधिक संपत्ति के आरोप लगे हैं, वो बेहद गंभीर मामला है। इससे पहले की कोर्ट कृषि मंत्री को लेकर कोई आदेश जारी करे, उन्हें तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। क्योंकि कोर्ट के आदेश के बाद इस्तीफा देने का कोई महत्व नहीं रहेगा। वो एक तरह से मजबूरी का सौदा होगा। कहा कि सरकार को इस मामले में गंभीरता दिखानी चाहिए। यदि मंत्री इस्तीफा नहीं देते, तो सरकार को उन्हें सीधे बर्खास्त करना चाहिए। कहा कि मंत्री को इस समय एक आदर्श प्रस्तुत करते हुए जांच पूरी होने तक पद पर नहीं रहना चाहिए।