अल्मोड़ा। जनपद अल्मोड़ा विकासखंड हवालबाग में ग्राम नैनोली के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी अल्मोड़ा को पत्र दिया है जिसमें समस्त ग्राम वासियों ने ग्राम नैनोली के लिए चौरा से नैनीली तक सड़क निर्माण की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि चौरा से नैनोली तक सड़क निर्माण की मांग बहुत लंबे समय से ग्राम वासियों द्वारा की जा रही है, जिसकी फाइल भारत सरकार में लंबित है और विभाग की लापरवाही के कारण अभी तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है, जिससे ग्रामीणों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क न होने के कारण ग्रामीण पलायन के लिए मजबूर हैं, छोटे-छोटे बच्चों को शिक्षा अध्ययन के लिए 5 किमी पैदल जाना पड़ता है। वर्तमान में ग्रामवासी अस्थाई व्यवस्था के तौर पर पायखान से नैनोली आते हैं, जिसमे लगभग 30 किलोमीटर अतिरिक्त सफर तय कर भी गांव से 2 किमी पीछे तक ही आ पाते हैं। वर्तमान में ये मार्ग भी जगह-जगह क्षतिग्रस्त है, सड़क की दीवारें टूटी हैं। सभी ग्रामीणों की मांग है कि सड़क चौरा नैनोली सड़क का अतिशीघ्र निर्माण करवाया जाए। जब तक सड़क का निर्माण नहीं होता है तक पायखाम नैनोली सड़क से गांव तक मार्ग सुधारीकरण कर चलने लायक बनवाया जाय, अतिशीघ्र उपरोक्त समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता तो ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे।