नैनीताल(आरएनएस)। निजीकरण के खिलाफ आंदोलन कर रहे नैनीताल बैंक कर्मियों ने बीओबी प्रबंधन का पुतला दहन किया। कर्मियों ने चेताया कि यदि एक हफ्ते में उनकी मांग पूरी न की गई तो हड़ताल की उनके पास अंतिम विकल्प होगा। नैनीताल बैंक को निजी हाथों में बेचने की तैयारियों के खिलाफ एकजुट कर्मचारियों ने निजीकरण के बजाए बीओबी में विलय करने की मांग की है। बीओबी ही नैनीताल बैंक का प्रबंधन संभालता है। बुधवार देर रात तक कर्मचारी प्रबंधन के साथ वार्ता कर रहे थे। पर वार्ता में कोई समाधान नहीं निकला। जिसके बाद कर्मचारियों ने बैंक मुख्यालय के बाहर बीओबी प्रबंधन का पुतला दहन किया। इस दौरान नैनीताल बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर कन्याल आदि ने कहा कि आरबीआई और पार्लियामेंट्री कमिटी की अनुशंसा के बावजूद बैंक ऑफ़ बड़ौदा नैनीताल बैंक को निजी हाथों में बेचना चाहता है। इस दौरान बैंक अधिकारियों ने चेताया कि यदि विलय संबंधी मांग को नहीं माना जाता है तो आंदोलन ही एकमात्र रास्ता रह जाएगा। इस दौरान पारस जैन, निशा कामत, शैलेंद्र राजपाल, संजय जोशी, सुमित तिवारी, जितेंद्र पंत, प्रखर पाटनी, पुनीत बिष्ट आदि उपस्थित रहे।