नगरपालिका ने अल्मोड़ा की प्रतिभाओं का किया सम्मान

अल्मोड़ा। नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा के तत्वावधान में विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी की अध्यक्षता में अल्मोड़ा नगर के विद्यालयों में हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट परीक्षा 2023 में विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया। उक्त प्रतिभा सम्मान में हाईस्कूल में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी ज्ञानेश तिवारी, गीतांजली बिष्ट, वैष्णवी बिष्ट, गार्गी कनवाल, कृतिका टम्टा, मुकुल आर्य सहित विभिन्न विद्यालयों के मेधावी छात्र-छात्रों को प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह एवं ज्ञानवर्धक पुस्तिकाओं से सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर अर्न्तराष्ट्रीय बैडमिंटन कोच डीके सेन एवं अर्न्तराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर एकता बिष्ट तथा साउथ एशिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में रजत पदक विजेता शुभम मेहरा का भी पुष्प गुच्छ से स्वागत करते हुए उन्हें शॉल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि ये विद्यार्थी देश का भविष्य हैं तथा अल्मोड़ा नगर की शान हैं और आगे जाकर अपने माता पिता एवं स्कूल का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने सभी बच्चों एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी तथा इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने पर पालिकाध्यक्ष का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन सभासद राजेन्द्र तिवारी ने किया। इस अवसर पर शासन द्वारा प्रेषित आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर पंच प्रण शपथ भी दिलाई गई। यहाँ सम्मान समरोह में खण्ड शिक्षा अधिकारी पी एस जंगपांगी, प्रो अरूण पन्त, डे-केयर सेन्टर के अध्यक्ष हेम चन्द्र जोशी, बहादुर सिंह मनकोटी, मोहन सिंह मनराल, रीता दुर्गापाल, आनन्द सिंह बगडवाल, बार एसोसिएशन अध्यक्ष शेखर लखचौरा, डॉ जेसी दुर्गापाल, जंगबहादुर थापा, पालिका अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी, स्वास्थ्य निरीक्षक लक्ष्मण सिंह भण्डारी, राजपाल पवार सहित उनके लोग उपस्थित रहे।