अल्मोड़ा नगरपालिका ने 03 निराश्रित गौवंश भेजे गौसदन

अल्मोड़ा। नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा द्वारा नगर क्षेत्र में आवारा 03 गौवंश को पकड़ कर ज्योली गौशाला में भेजा गया व एक गौवंश स्वामी का शहर में आवारा छोड़ने पर पांच हजार रूपये का नगद चालान किया गया। सोमवार को नगरपालिका ने नगर में क्षेत्र में विचरण कर रहे निराश्रित 03 गौवंश को गौसदन भेजा। वहीं नगर पालिका क्षेत्र में घूम रहे एक गौवंश के स्वामी का 05 हजार का चालान किया गया। नगरपालिका का कहना है कि पालिका क्षेत्र में गौवंश छोड़ने पर स्वामी के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।