नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला सौतेला पिता गिरफ्तार

हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र के एक गांव में सौतेला बाप पर 13 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। शिकायतकर्ता मूल रूप से बिजनौर के एक गांव की रहने वाली है। काफी समय से सिडकुल में किराए के मकान में रहकर कंपनी में काम करती है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पीड़िता की मां से करीब पांच साल पहले दूसरी शादी की थी। आरोप है कि इसके बाद जब-जब मौका मिला आरोपी ने बेटी के साथ दुष्कर्म किया। मामला मंगलवार की शाम को सामने आया जब सिडकुल थाने में एक महिला अपनी बेटी को लेकर पहुंची। महिला ने पति पर नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि नाबालिक के साथ उसका पिता पिछले तीन वर्षों से शारारिक संबंध बना रहा था। मंगलवार की दोपहर नाबालिग के पेट में दर्द हुआ तो उसने अपनी मां को पूरी कहानी बताई। इसके बाद मां भी घबरा गई। वह आनन-फानन में अस्पताल में दिखाने के बाद पति के खिलाफ सीधे थाने पहुंची। थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि नाबालिग की मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।