नाबालिग को रेप, अपहरण की धमकी देने के आरोपी पर मुकदमा

देहरादून। सोशल मीडिया साइट पर मैसेज कर 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को बलात्कार, अपहरण, हत्या की धमकी देने के आरोपी के खिलाफ राजपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि धमकाने वाला हाथ में बंदूक पकड़े हुए फोटो और वीडियो भी भेज रहा है। एसओ राजपुर जितेंद्र चौहान ने बताया कि बताया कि लड़की के पिता ने तहरीर दी। बताया कि उनकी सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर उनकी 16 वर्षीय बेटी का एकाउंट है। आरोप है कि उस पर बीते सात जून से va.ibhavi3347 नाम से आईडी चलाने वाला लगातार मैसेज कर धमकी देने के साथ ही परेशान कर रहा है। उसके मैसेज को पीड़िता ने पहले गंभीरता से नहीं लिया। ज्यादा परेशान किया गया तो उसने अपने परिजनों को बताया। तब परिजनों ने मैसेज कर समझाने की कोशिश तो आरोपी और उग्र हो गया। तब पीड़ित पक्ष ने साइबर अपराध पोर्टल पर शिकायत की। वहां से कार्रवाई न होने पर राजपुर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर पर आईटी ऐक्ट और धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के पिता ने कहा कि आरोपी के डर से उनकी बेटी ने ट्यूशन भी जाना छोड़ दिया है।