अल्मोड़ा। नाबालिग को भगा ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने यूपी बॉर्डर के पास से गिरफ्तार कर लिया। किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया। जबकि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 18 अक्तूबर को अल्मोड़ा निवासी एक व्यक्ति ने अपने नाबालिग पुत्री के लापता होने के संबंध में अल्मोड़ा कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई थी। व्यक्ति का कहना था कि उसकी पुत्री दशहरा देखने घर से गई, लेकिन वह वापस नहीं आई। वरिष्ठ अधीक्षक पंकज भट्ट ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कोतवाल अरुण कुमार को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने संभावित स्थानों और अन्य सुरागों के माध्यम से बीते शनिवार को यूपी और उत्तराखंड बॉर्डर खटीमा पीलीभीत से नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया। उसे भगाकर ले जाने वाले आरोपी बिहार के जिला बेतिया थाना चनपटिया जेतिया निवासी अभिषेक चौहान को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस टीम में एसआई सुनील कुमार, कांस्टेबल दिनेश धपोला, महिला कांस्टेबल पायल आर्य आदि रहे।