अल्मोड़ा। माय भारत अल्मोड़ा की ओर से रविवार को राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के खेल मैदान में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 400 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में सूरज कार्की ने प्रथम, प्रियांश सिंह ने द्वितीय और प्रमोद तोलिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिकाओं की 100 मीटर दौड़ में गुंजन बिष्ट प्रथम, रजनी रावत द्वितीय और ममता भट्ट तृतीय स्थान पर रहीं। लंबी कूद बालक वर्ग में ललित सिंह ने पहला, प्रियांशु सिंह ने दूसरा और संदीप नाथ ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं बालिकाओं की लंबी कूद में कशिश जोशी प्रथम, मीनाक्षी द्वितीय और रुक्मणि तृतीय स्थान पर रहीं। टीम स्पर्धाओं में बालकों की रस्सा कसी प्रतियोगिता में अल्मोड़ा यूनाइटेड की टीम विजेता रही, जबकि बालिकाओं की खो-खो प्रतियोगिता में भैंसिया छाना ब्लॉक की टीम ने जीत दर्ज की। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉक्टर जीएस रावत ने किया। इस अवसर पर महापौर अजय वर्मा भी उपस्थित रहे। प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका हीरा कनवाल और नीरज मटेला ने निभाई। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा विजेता और प्रतिभागी खिलाड़ियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में माय युवा अल्मोड़ा के स्वयंसेवकों का भी योगदान रहा। इस दौरान पूजा बिष्ट, आरुषि बिष्ट, अमित फर्त्याल, विवेक सुयाल, महेंद्र सिंह माहरा, पिंकी आर्या, विमला और संदीप सिंह नयाल सहित अन्य स्वयंसेवक मौजूद रहे। आयोजकों ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देना और प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है।
