देहरादून। मसूरी में हैंपटन कोर्ट से क्लिप काटेज जाने वाले मार्ग पर खड़े तीन कारों के शीशे तोड़कर उनमें रखा सामान चोरी कर दिया गया। इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। पुलिस घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। अटेर स्टेट निवासी वाहन स्वामी विपुल रौथाण ने बताया कि उन्हें कार के शीशे टूटे ही सूचना स्थानीय लोगों ने दी। कार में रखा सामान भी चोरी किया गया था। एसओ मसूरी शंकर बिष्ट ने बताया कि एक वाहन स्वामी ने मुकदमा कराया है। इसकी जांच की जा रही है। इधर, चोरी की घटनाओं को लेकर व्यापारियों ने आक्रोश व्यक्त किया है। व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि पहले भी यहां इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने पुलिस से ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।