मुर्गी पालकों के लिए खास खबर

अल्मोड़ा। मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य में संचालित केन्द्र पोषित योजना, राष्ट्रीय पशुधन मिशन के अन्तर्गत जनपद अल्मोड़ा में कुक्कट पालन हेतु पशुपालकों को प्रोत्साहित करने तथा आजीविका उपलब्ध कराने के उददेश्य से दो मदर पोल्ट्री यूनिटों की स्थापना किये जाने हेतु मुर्गी पालन का अनुभव रखने वाले ऐसे दो कुक्कुट पालकों का चयन किया जाना है।  चयनित प्रत्येक मदर यूनिट लाभार्थी द्वारा 8100 एक दिवसीय कुक्कुट चुजों का क्रय कुक्कुट प्रक्षेत्र हवालबाग से करते हुए 04 सप्ताह तक पालने उपरान्त 90 चयनित बैक्यार्ड लाभार्थियों को वितरित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि दो मदर पोल्ट्री यूनिट द्वारा लाभाविन्त किये जाने हेतु 180 बैक्यार्ड लाभार्थियों का चयन मदर पोल्ट्री लाभार्थी के चयन यूनिट की स्थापना के बाद किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि मदर पोल्ट्री यूनिट लाभार्थी के पास कुक्कुट पालन का न्यूनतम 03 वर्ष का अनुभव हो, अधिकतम अनुभव रखने वाले कुक्कुट पालक को वरीयता दी जायेगी। कुक्कुट पालन लेतु पूर्व स्थापित आधारभूत संरचना जैसे मुर्गी शैड, विद्युत/जल की समुचित व्यवस्था, कुक्कुट को दाना एवं पानी देने हेतु आवश्यक उपकरण इत्यादि उपलब्ध होने चाहिए। उन्होंने बताया कि लाभार्थी द्वारा कुक्कुट प्रक्षेत्र से एक दिवसीय कुक्कुट चुजो एवं 04 सप्ताह बाद कुक्कुट पक्षियों को चयनित बैक्यार्ड लाभार्थियों को वितरित करने हेतु वाहन/केजों की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।
उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदनकर्ता अपने क्षेत्र के पशु चिकित्साधिकारी से आवेदन पत्र प्राप्त कर उनकी संस्तुति सहित कार्यालय मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अल्मोड़ा को उपलब्ध करायेंगे तथा आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक तथा कुक्कुट फार्म से सम्बन्धित भू-अभिलेखों की सत्यापित छायाप्रति भी प्रेषित करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि समस्त प्रपत्रों सहित पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र दिनाॅंक 12 अगस्त, 2020 के सांय 05:00 बजे तक उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *