रुद्रप्रयाग। केदारनाथ हाईवे पर सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। सोनप्रयाग से गौरीकुंड की ओर जा रही एक शटल सेवा के वाहन पर मुनकटिया के पास अचानक पहाड़ी से भारी बोल्डर और पत्थर गिर गए। हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वाहन में कुल 11 लोग सवार थे।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और वाईएमएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। कई यात्री रोते-बिलखते किसी तरह वाहन से बाहर निकलने में सफल हुए, लेकिन दो यात्री बोल्डर की चपेट में आकर वाहन के अंदर ही दब गए। घायलों को तुरंत सोनप्रयाग लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चार गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मामूली घायलों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है। मृतकों की पहचान रीता, पत्नी उदय सिंह, निवासी बड़कोट, उत्तरकाशी और 68 वर्षीय चन्द्र सिंह, पुत्र कलम सिंह, निवासी बड़कोट, उत्तरकाशी के रूप में हुई है।

गंभीर रूप से घायल यात्रियों में मोहित चौहान, 35 वर्षीय नवीन सिंह रावत, पुत्र जयेन्द्र सिंह रावत, 25 वर्षीय प्रतिभा, पुत्री गिरवीर सिंह, 35 वर्षीय ममता, पुत्री चेन सिंह, 35 वर्षीय राजेश्वरी, पत्नी नवीन, सभी निवासी बड़कोट, उत्तरकाशी, और 24 वर्षीय पंकज, पुत्र हुकम सिंह, निवासी कोकमल्ला, नंदानगर, चमोली, शामिल हैं, जो वाहन का चालक भी था।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में इस मार्ग पर अक्सर बोल्डर गिरने की घटनाएं होती हैं, लेकिन समय पर सुरक्षा के प्रभावी उपाय नहीं किए जाने से हादसे टल नहीं पा रहे हैं।