मोस्ट वांटेड माओवादी ने वृद्ध जागेश्वर के पास घने जंगल मे खड़ी पहाड़ी पर बनाया था “हाईड आउट”, अल्मोड़ा पुलिस ने खोज निकाला

अल्मोड़ा। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा मोस्ट वॉन्टेड अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान तथा पुलिस उप महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश पर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा की पुलिस टीम द्वारा माओवाद संगठन से सम्बन्धित वांछित ईनामी अभियुक्त भाष्कर पांडे उर्फ भुवन पांडे, उर्फ तरुण पांडे, उर्फ मनीष पांडे उम्र करीब 36 वर्ष पुत्र शिवानंद पांडे निवासी ग्राम भगरतोला जागेश्वर तहसील भनोली जिला अल्मोड़ा को पूर्व में 13 सितम्बर गिरफ्तार किया गया था। जिसकी विवेचना पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत तपेश चंद द्वारा की जा रही है।
उपरोक्त द्वारा ही वर्ष 2017 में सोमेश्वर तथा द्वाराहाट के विभिन्न क्षेत्रों में सरकार के विरूद्ध जन युद्ध खड़ा करने के उद्देश्य से दीवारों, सार्वजनिक स्थानों में, सरकार व चुनाव विरोधी पोस्टर चिपकाये जाने की बात कबूल की गयी थी।

उपरोक्त क्रम में अन्य गहन पूछताछ हेतु न्यायालय से रिमांड मांगा गया था, पुलिस कस्टडी रिमांड स्वीकृत होने पर विवेचक द्वारा गहन पूछताछ के आधार पर 2017 में चुनाव बहिष्कार के दौरान माओवादी पोस्टर चस्पा किए जाने के संबंध में भास्कर पांडे द्वारा जहां-जहां पर पोस्टर चस्पा किए गए थे, उस स्थान पर निशानदेही कराई गई।
दौराने पूछताछ के वृद्ध जागेश्वर के पास अपने एक हाइड आउट के संबंध में जानकारी दी गई। मौके पर पुलिस द्वारा निशानदेही पर हाइड हाउस ढूंढा गया जहां पर इसके रहने का स्थान, रहने के लिए टेंट, स्लीपिंग बैग, कम्युनिस्ट पार्टी का लाल झंडा, दराती, चूल्हे का सामान, खाना बनाने के बर्तन, राशन एवं अन्य खाद्य सामग्री बरामद हुई।