देहरादून(आरएनएस)। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने गैरसैंण में 21 अगस्त से शुरू हो रहे मानसून सत्र के लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को इस दौरान आपात स्थिति से निपटने के लिए भी तैयार रहने को कहा। मंगलवार को विधानसभा स्थित कार्यालय में बैठक के दौरान ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि मानसून सत्र से पहले गैरसैंण विधानसभा भवन में बिजली, पानी, मेडिकल, फोन, इंटरनेट नेटवर्क जैसी सुविधाओं को सुनिश्चित कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान मंत्रियों, विधायकों, पत्रकारों, अधिकारी और कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। खंडूडी ने कहा कि सभी तैयारियों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पहले ही सुनिश्चित करने को कहा। बैठक के दौरान विधानसभा के प्रभारी सचिव हेम पंत, उप सचिव नरेद्र रावत के अलावा अनेक अधिकारी मौजूद रहे।