देहरादून(आरएनएस)। मानसून में बिजली सप्लाई बाधित न हो, इसके लिए एमडी यूपीसीएल अनिल कुमार ने फील्ड के सभी इंजीनियरों को पुख्ता इंतजाम रखने के निर्देश दिए। सोमवार को यूपीसीएल मुख्यालय में समीक्षा बैठक में लाइनों की मरम्मत, स्टोर में सामान उपलब्ध रखने के निर्देश दिए। एमडी यूपीसीएल ने कहा कि आपदा में बिजली आपूर्ति सामान्य बनाए रखने से जुड़ी सभी तैयारियों को समय रहते पूरा कर लिया जाए। खराब मौसम, अधिक बारिश, तेज आंधी तूफान के दौरान आपूर्ति बाधित न हो, ये सुनिश्चित किया जाए। बारिश में करंट लगने से होने वाली संभावित दुर्घटनाओं को रोकने को 33 केवी, 11 केवी और एलटी लाइनों की पेट्रोलिंग, चेकिंग, अर्थिंग की जांच कर ली जाए। झूलते तारों, तिरछे पोलों को सीधा किया जाए। सड़े गले पोलों को बदला जाए। ट्रांसफार्मर के आस पास झाड़ियों को साफ किया जाए। ताकि बिजली दुर्घटना से किसी भी प्रकार की जनहानि न हो। कहा कि स्टोर में बिजली पोल, केबिल, ट्रांसफार्मर, कंडक्टर सामान उपलब्ध रखा जाए। ताकि आपदा के दौरान तत्काल विद्युत आपूर्ति सुचारू हो सके। किसी भी अपरिहार्य स्थिति को छोड़ कर सभी अधिकारी, कर्मचारी अपने मुख्यालय में रहते हुए अलर्ट मोड पर रहें। धामों में बिजली सप्लाई का विशेष ध्यान रखा जाए। ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत पेश न आए। किसी भी तरह की संभावित आपदा के दौरान होने वाले नुकसान की जानकारी तत्काल मुख्यालय स्तर पर कन्ट्रोल रूम में दी जाए। इसके लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। कन्ट्रोल रूम इंचार्ज द्वारा क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर जानकारी प्राप्त करते हुए राज्य आपदा केन्द्र एवं प्रबन्ध निदेशक, यूपीसीएल को भी समय-समय पर अवगत कराया जाए।