देहरादून(आरएनएस)। आरकेडिया ग्राम सभा की पूर्व उप प्रधान गीता बिष्ट ने ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक एमडी अनिल कुमार को पत्र भेजकर मोहनपुर सब स्टेशन में जीर्ण शीर्ण भवनों को जनहित में तत्काल ध्वस्त करने की मांग की है। गीता बिष्ट ने बताया कि अवर अभियंताओं इस जीर्ण क्षीण भवन में बैठकर कार्य कर रहे हैं। जिससे मजबूरन उपभोक्ताओं को भी अपने कार्य के सिलसिले में इसी भवन में जाना पड़ता है। जबकि इस भवन को वर्ष 2019 में ध्वस्त करने के आदेश मुख्यालय स्तर से दिए गए थे। मगर उस समय भूमि विवाद के कारण इस भवन का ध्वस्तीकरण नहीं हो पाया था। जबकि बाद में इस भवन की मरम्मत के लिए कोई भी धनराशि स्वीकृत जारी नहीं हो पाई। वर्तमान समय में कई बार उपभोक्ताओं के ऊपर भवन का प्लस्तर गिर चुका है। भवन में नमी की वज़ह से अन्दर की तरफ़ भी काई लगी हुई है। थोड़ी सी बरसात में कमरों के अन्दर पानी चूने लगता है। नमी की वजह से कई बार दीवारों में करंट भी आ जाता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में कोई भी दुर्घटना होती है तो उसके लिए उच्च अधिकारी जिम्मेदार होंगे।