अल्मोड़ा। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, अल्मोड़ा में गुरुवार को मॉडल कैरियर सेंटर द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में विभिन्न क्षेत्रों से आए युवाओं ने रोजगार अवसरों के लिए प्रतिभाग किया और कई अभ्यर्थियों को मौके पर ही नौकरी के अवसर मिले। सेवायोजन अधिकारी आर.के. पंत ने जानकारी दी कि रोजगार मेले में कुल पांच कंपनियों एलआईसी अल्मोड़ा, हीरो मोटोकॉर्प, सुजुकी मोटर्स, टाटा मोटर्स और मैनपावर ग्रुप ने प्रतिभाग किया। इन कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से चयन प्रक्रिया संचालित की गई। मेले में कुल 74 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिनमें से 14 का मौके पर चयन किया गया, जबकि 50 अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण के साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस दौरान कार्यालय में नियुक्त मनोज बिष्ट, अन्वेषक सह संगणक द्वारा अभ्यर्थियों को रोजगार मेला और स्किल कॉम्पिटिशन से संबंधित जानकारी दी गई। शुभम शर्मा, यंग प्रोफेशनल, मॉडल कैरियर सेंटर, अल्मोड़ा द्वारा एनसीएस पोर्टल पर पंजीकरण और उपलब्ध रोजगार अवसरों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के संचालन में बीना बिष्ट, प्रशासनिक अधिकारी भुवनेश कांडपाल और प्रधान सहायक सहित कार्यालय के समस्त स्टाफ का सहयोग रहा। कनिष्ठ सहायक मनोज सिंह मेहरा ने अभ्यर्थियों का पंजीकरण किया, जबकि मोहित पांडे और पंकज कुमार कुलकोड़िया ने युवाओं को युथ हब पोर्टल से संबंधित जानकारी दी।
