हरिद्वार(आरएनएस)। चंद्राचार्य चौक क्षेत्र में मोबाइल की दुकान में घुसकर गल्ले से नकदी चुरा रहे दो युवकों के रंगे हाथ धरे जाने के बाद उनकी पिटाई कर दी गई। आरोपियों के कब्जे से मिले 17 मोबाइल भी चोरी के बताए जा रहे हैं, जिस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
दुकानदार की शिकायत पर ज्वालापुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया। घटना सोमवार की है। शिवलोक कालोनी निवासी शिवम पुत्र राजकुमार की चंद्रचार्य चौक क्षेत्र में महादेव कम्युनिकेशन के नाम से दुकान है। सोमवार शाम उसकी दुकान पर दो युवक पहुंचे। उन्होंने अपना मोबाइल फोन बेचने की बात कहकर दुकानदार से बातचीत शुरू कर दी। उसके बाद नया मोबाइल फोन भी दिखाने की बात कही। दुकानदार मोबाइल फोन दिखाने में व्यस्त था, इसी दौरान दूसरे युवक ने काउंटर में घुसकर गल्ले से नगदी निकालनी चाही। दुकानदार ने चोरी करते हुए देख लिया, जिसके बाद शोर मचाकर आसपास के दुकानदारों की मदद से युवकों को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर ज्वालापुर पुलिस पहुंच गई। सामने आया कि युवक एक कार में सवार होकर पहुंचे थे, जिसकी तलाशी लेने पर अलग-अलग कंपनियों के 17 मोबाइल फोन बरामद हुए।
कोतवाली लाकर की गई पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मोहित पुत्र सुरेश कुमार और नितिन पुत्र बलजीत निवासीगण आजादगढ़ अर्बन एस्टेट रोहतक हरियाणा बताया। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि आरोपी टप्पेबाजी और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। मोबाइल फोन कहां से चोरी किए गए है, इसकी जांच जारी है। आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी जुटाया जा रहा है। दुकानदार की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।