अल्मोड़ा। नेहरू युवा केंद्र अल्मोड़ा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार जिला युवा अधिकारी दिवाकर भाटी के तत्वाधान में मेरा युवा भारत – विकसित भारत @2047 विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता नगरपालिका सभागार अल्मोड़ा में आयोजित कराई गयी। जिसमें अल्मोड़ा जिले के विभिन्न विकासखंडो के प्रतिभागियो ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में आंचल राज सत्यप्रेमी ने प्रथम, अभिषेक नेगी ने द्वितीय एवं शिवम कांडपाल ने तृतीय स्थान एवं संतोष सामंत ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र सिंह महरा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ चंद्र प्रकाश फुलोरिया, डॉ ममता पंत एवं डॉ ललित चंद्र जोशी उपस्थित रहे।