मेला अस्पताल में नहीं लगा दिव्यांग कैंप, दिव्यांगजन हुए परेशान

हरिद्वार(आरएनएस)।  मेला अस्पताल में सीएमओ कार्यालय से टीम के नहीं आने से दिव्यांग कैंप नहीं लग सका। इस वजह से सौ से अधिक दिव्यांगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। सीएमएस का कहना है कि कैंप लक्सर में लगाने की सूचना मिली थी। इसमें मेला अस्पताल से भी दो विशेषज्ञ चिकित्सक गए हैं। मेला अस्पताल में प्रत्येक माह में दो बार दिव्यांग कैंप लगाया जाता है। इसमें दिव्यांग व्यक्ति सर्टीफिकेट के लिए आवेदन कर सकता है। इसके बाद विशेषज्ञों की टीम दिव्यांगजनों का परीक्षण कर रिपोर्ट प्रेषित करते हैं। दिव्यांग कैंप से जारी रिपोर्ट के आधार पर सीएमओ कार्यालय दिव्यांगजनों को सर्टीफिकेट जारी करता है। इस सर्टीफिकेट के माध्यम से दिव्यांगजन को काफी मदद भी मिलती है।