हरिद्वार(आरएनएस)। रानीपुर पुलिस और ड्रग विभाग की टीम ने गढ़मीरपुर में अभियान चलाकर नशे की दवाओं और इंजेक्शन की बड़ी खेप बरामद कर मेडिकल स्टोर संचालक दंपति को गिरफ्तार कर लिया। दंपति के कब्जे से नशे के विभिन्न ब्रांड के 4582 टेबलेट और 54 इंजेक्शन बरामद किए हैं। अभी तक टीम दिन में छापेमारी करने जाती थी तो नशे की दवाएं बेचने वाले इधर-उधर चले जाते थे। इस बार टीम ने योजना बनाकर मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। इससे नशा बरामद करने में सफलता मिली। टीम ने मौके से कई संदिग्धों को हिरासत में ले लिया। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी दंपति को जेल भेज दिया गया। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुलिस टीम की हौसला अफजाई की है। नगर पुलिस अधीक्षक पंकज गैरोला ने बताया कि कोतवाली रानीपुर प्रभारी कमल मोहन भंडारी, सुमननगर चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह को सूचना मिली थी कि मीरपुर में एक मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाएं और इंजेक्शन बेचे जा रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती के साथ मेडिकल स्टोर पर छापा मारा।