अल्मोड़ा। पूर्व दर्जा मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बिट्टू कर्नाटक द्वारा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षा में सफल हुए छात्र/छात्राओं को सम्मानित किये जाने हेतु आज एक कार्यक्रम ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रन एकेडमी हवालबाग (अल्मोड़ा) में आयोजित किया गया। यह सम्मान समारोह छात्र/छात्राओं के मनोबल को बढ़ाने तथा शिक्षा के लिए उन्हें प्रोत्साहित करने हेतु किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कर्नाटक द्वारा विद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों को ट्राफी, अंगवस्त्र तथा मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर प्रतीक चिन्ह, अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षकों ने अपने त्याग और मेहनत से शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है जिसके परिणामस्वरूप तीन विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा विशेष योग्यता से उत्तीर्ण की और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी छात्र मेधावी रहे। उन्होंने कहा कि कठोर परिश्रम से छात्र/छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर अपने माता- पिता तथा शिक्षकों के गौरव को बढाया है। कर्नाटक ने पढाई के अतिरिक्त शारीरिक दक्षता के खेलों में भी प्रतिभाग करने बच्चों को प्रोत्साहित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक का स्वागत, अभिनन्दन करते हुये कहा कि समाज में उनके द्वारा किये गये कार्यों की जितनी सराहना की जाय वह कम है। इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय के शिक्षक गोविंद कुमार, जीवन सिंह, हेम सती, मुकेश कुमार, रश्मि पंत, ममता जोशी आदि सहित कर्मचारी तथा डॉ पाण्डे, सीमा बिष्ट, कपिल नयाल, संजय वाणी, विनोद पंत, नरेंद्र बिष्ट छात्रों के अभिभावक आदि लोग उपस्थित रहे।