नई टिहरी(आरएनएस)। राजकीय पॉलिटेक्निक हिंडोलाखाल से इलेक्ट्रिक ट्रेड को बंद किये जाने के बाद मैकेनिकल ट्रेड के प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं को भी अन्यत्र शिफ्ट किये जाने से क्षेत्रवासियों में रोष फैल गया। ब्लॉक कांग्रेस ने इसका विरोध करते हुए तकनीकी शिक्षा निदेशक को ज्ञापन भेजकर तत्काल इस आदेश को रद्द करने की मांग की। राजकीय पॉलिटेक्निक के मैकेनिकल ट्रेड के प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं को अन्यत्र शिफ्ट किये जाने का खुलासा होते ही ब्लॉक मुख्यालय हिंडोलाखाल में रोष फैल गया। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शशि प्रकाश भट्ट की अगुवाई में कांग्रेसी राजकीय पॉलिटेक्निक पहुंचे। कांग्रेसियों ने प्रधानाचार्य विकास गुप्ता के माध्यम से निदेशक को ज्ञापन प्रेषित किया। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शशि प्रकाश ने कहा कि हिंडोलाखाल में दो वर्ष पूर्व राजकीय पॉलिटेक्निक भवन का निर्माण किया गया। वर्तमान में यहां मैकेनिकल और फार्मेसी दो ट्रेड चल रहे हैं। विभागीय मनमानी से यहां पहले इलक्ट्रिकल ट्रेड बन्द हो चुका है। इस वर्ष मैकनिकल में यहां 15 छात्रों ने प्रवेश लेकर किराये में कमरे भी ले लिए गए हैं। मगर इस बीच निदेशक का उनको शिफ्ट किये जाने का तुगलकी फरमान आ गया। संगठन ने मैकेनिकल के प्रशिक्षुओं को शिफ्ट किये जाने के आदेश को तत्काल रद्द न किये जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में राज्य आंदोलनकारी डॉ. जितेंद्र उनियाल, प्रेमचंद, आशीष पंवार, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी, जिला उपाध्यक्ष केशवानंद तिवारी आदि शामिल रहे।