विजयवाड़ा (आरएनएस)। अनंतपुर के रयादुर्गम के पास बुधवार को एक चलती ट्रेन से कूदकर 20 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या कर ली। वह चित्तदुर्ग के आयुर्वेद कॉलेज में सीट मिलने के बावजूद, एमबीबीएस में एडमिशन नहीं मिलने से काफी परेशान थी।
मृतका का नाम तनुजा था, वह कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के सेदम शहर की रहने वाली थी। एमबीबीएस सीट न मिलने के बाद उसने मंगलवार सुबह चित्तदुर्ग जाकर आयुर्वेदिक मेडिकल साइंस कोर्स में दाखिला ले लिया था। मंगलवार दोपहर को वह बेंगलुरु से रयादुर्गम होते हुए होस्पेट जाने वाली ट्रेन में सवार हुई थी।
सरकारी रेलवे पुलिस के अनुसार, तनुजा ने यात्रा के दौरान दोपहर 1 बजे अपने माता-पिता से संपर्क किया और उन्हें बताया कि वह एमबीबीएस सीट हासिल करने में असफल रही है और आत्महत्या करने वाली है। चिंतित होकर, उसके माता-पिता ने उससे संपर्क करने के कई प्रयास किए, लेकिन असफल रहे, जिसके बाद उन्होंने कर्नाटक पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने उसके मोबाइल फोन के लोकेशन का उपयोग करके उसकी तलाश शुरू की। इसके बाद, तनुजा रयादुर्गम के बाहरी इलाके में एक बगीचे के पास से तेज रफ्तार ट्रेन से कूद गई। उसे गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बुधवार सुबह एक रेलवे गैंगमैन, नागेश ने ट्रैक के पास उसका शव पाया।
गुंटकल जीआरपी एसआई महेंद्र और उनकी टीम ने तनुजा का मोबाइल फोन और अन्य सबूत एकत्र किए। उसकी पहचान की पुष्टि करने के बाद, उन्होंने उसके परिवार को सूचित किया।