मटेला अघार में पूर्व दर्जामंत्री कर्नाटक ने लगाई चौपाल

अल्मोड़ा। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने हवालबाग विकासखण्ड अन्तर्गत मटेला अघार में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं जानी। इससे पूर्व भी कर्नाटक के द्वारा स्थानीय ग्रामीणों के अनुरोध पर ग्रामसभा में जल संस्थान और पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता को ले जाकर ग्रामवासियों की पेयजल समस्या का समाधान करवाया गया था। चौपाल के दौरान ग्रामवासियों ने पूर्व दर्जा मंत्री को बताया कि ग्रामसभा के दर्जनों परिवार आज भी सड़क सुविधा से वंचित हैं और लगातार जनप्रतिनिधियों एवं सम्बन्धित विभागों के सामने गुहार लगाने के बावजूद उन्हें कोरे आश्वासनों के सिवाय कुछ नहीं मिला। ग्रामवासियों ने पूर्व दर्जामंत्री का आभार भी व्यक्त किया कि स्थानीय लोगों के सिर्फ एक बार अनुरोध करने पर वे जल संस्थान एवं पेयजल निगम के अधिकारियों के साथ मटेला अघार पहुंचे और ग्रामवासियों की लम्बे समय से चली आ रही पेयजल समस्या का समाधान करवाया। कर्नाटक ने ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि विभागीय अधिकारियों से वे ग्रामसभा में सड़क के परिपेक्ष्य में तो बात करेंगे ही साथ ही ग्रामसभा के लोगों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री के पास जाकर भी इस समस्या के समाधान की मांग करेंगे। इस अवसर पर कैलाश चंद कांडपाल, हरीश जोशी, पूरन राम, ग्राम प्रधान गौरव कांडपाल, हीरा देवी, पुष्पा देवी आदि उपस्थित रहे।