यदि जागरुक होते तो समय रहते अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा लेते
देहरादून(आरएनएस)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि निकाय चुनावों की मतदाता सूची में पूर्व सीएम हरीश रावत का नाम न होने से साफ हो गया है कि वह कितने जागरुक मतदाता है। उन्होंने कहा कि रावत यदि जागरुक होते तो समय रहते अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा देते। दरअसल, गुरुवार को निकाय चुनाव के दिन पूर्व सीएम हरीश रावत ने मतदाता सूची में अपना नाम न होने की शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयुक्त कार्यालय की ओर तैयार की गई मतदाता सूची में व्यापक स्तर पर खामियां हैं और उनके साथ ही कई लोगों के नाम गायब हैं।
हरीश रावत के आरोपों पर कटाक्ष करते हुए भट्ट ने कहा कि वह इतने स्थानों से चुनाव लड़ते हैं कि उन्हें मालूम ही नहीं है कि किस शहर या ग्रामीण क्षेत्र में उनका वोट है। भट्ट ने कहा कि सच्चाई यह है कि जब हार स्पष्ट सामने दिखाई देने लगती है तो आदमी इसी तरीके की बहानेबाजी करता है। उनका देहरादून में अपना वोट ढूंढना इसी ओर इशारा करता है।
भट्ट ने पूर्व सीएम को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें भी जागरूक मतदाता बनते हुए समय रहते अपने मत को सुनिश्चित करना चाहिए था। भट्ट ने कहा कि मैं भी ग्रामीण क्षेत्र का मतदाता हूं। इसी वजह से मैं भी आज स्वाभाविक रूप से वोट नहीं कर पाऊंगा। उन्होंने कहा कि बेहतर होता कि हरदा को भी सच्चाई को स्वीकार करते।