अल्मोड़ा। मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को रात्रि चैकिंग एवं तस्करों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कार्यवाही किये जाने के निर्देश पर दिनांक-11/01/2021 को द्वाराहाट थाने के उ०नि० गौरव जोशी, का० नारायण, का० दीपक सिंह, का० जयपाल सिंह द्वारा बिंता मोटर मार्ग में उखलेख तिराहे पर चैकिंग के दौरान मारूति 800 संख्या- डीएल-8सीसी- 2423 को चैक किये जाने पर संजय सिंह चौधरी पुत्र सुरेन्द्र सिंह चौधरी निवासी- रामपुर बलभद्र मोहल्ला फरीदनगर , ठाकुरद्वारा मुरादाबाद उ०प्र० के कब्जे से 4 पेटी 8पीएम, 2 पेटी क्रेजी रोमियो अवैध शराब (कुल- 6 पेटी कीमत- 28,800 रूपये ) बरामद कर संजय सिंह चौधरी को गिरफ्तार किया गया तथा थाने में 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही कर तस्करी में लिप्त वाहन को सीज किया गया है।