रुड़की(आरएनएस)। गंगनहर कोतवाली को पूर्वी दीनदयाल चंद्रपुरी निवासी रवि बिरला ने बताया कि अमरजीत सिंह निवासी शेखपुरी के साथ मित्रता थी। अमरजीत ने मार्केट में पैसा लगाकर दो साल बाद मुनाफा देने की बात कही थी। जिसके बाद 20 मई 2018 को अमरजीत को 10 लाख रुपये दिए थे। यह पैसा दो साल बाद लाभ समेत वापस करने का वादा किया गया था। आरोप है कि बाद में लॉक डाउन लगने पर आज तक रुपया वापस नहीं किए गया।