रुड़की(आरएनएस)। नगर के एक मोहल्ला निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने परिवार के लोगों की मर्जी के बिना एक युवती के साथ धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार शादी की थी। तभी से परिवार के लोग उससे नाराज चल रहे हैं। पीड़ित का कहना है कि उसने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी। जिसके बाद न्यायालय ने उसे सुरक्षा भी प्रदान कराई थी। पीड़ित का कहना है कि रविवार की शाम को आरोपियों ने उससे और उसकी पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया।
