हरिद्वार(आरएनएस)। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को डामकोठी में कहा कि धामी सरकार के तीन साल के कार्यकाल में कईं ऐतिहासिक फैसले और जनहित के विकास कार्य हुए हैं। कहा कि समान नागरिक संहिता, नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण कानून, दंगारोधी कानून, लैंड जिहाद जैसे ऐतिहासिक निर्णय धामी सरकार में लिए गए हैं। उन्होंने पत्रकार वार्ता में सीएम धामी को बधाई देकर कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं को सरकारी नौकरी में 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण लागू किया है। इससे महिला सशक्तिकरण को और अधिक बल मिलेगा। कहा कि राज्य आंदोलनकारियों तथा उनके सभी आश्रित पात्रों के लिए 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने का निर्णय लिया गया।