रुड़की(आरएनएस)। प्रतिबंधित पशुओं के कटान की सूचना पर पुलिस ने बुधवार रात को एक मकान पर छापा मार कार्रवाई की। मौके से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस, कटान के उपकरण भी बरामद किए हैं। मौके से दो आरोपी फरार हो गए, जबकि एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ गोवंश अधिनियम के तहत के केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तार महिला का लिखापढ़ी के बाद चालान कर दिया है। जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम को पुलिस को सूचना मिली कि लंढ़ौरा रोड पर पीरगढ़ी की ओर जाने वाले रास्ते पर एक घर में प्रतिबंधित पशुओं का कटान हो रहा है। कस्बा चौकी प्रभारी नवीन नेगी के नेतृत्व में उक्त मकान पर छापामार कार्रवाई की। पुलिस की भनक लगते ही दो आरोपी दीवार फांदकर खेतों के रास्ते फरार हो गए। पुलिस ने मौके से नैय्यर पत्नी गुलजार निवासी मोहल्ला मलकपुरा को गिरफ्तार कर लिया। महिला ने फरार आरोपियों के नाम गुलजार निवासी मोहल्ला मलकपुरा और साजिद निवासी मोहल्ला किला बताया है। पुलिस ने मौके से करीब 300 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया है।