ऋषिकेश(आरएनएस)। बुल्लावाला में चोरों ने एक के बाद एक मंदिर को निशाना बनाते हुए दानपात्र और मां दुर्गा व कुंजापुरी की मूर्ति से गहने साफ कर दिए। सुबह पूजा के लिए पहुंचे स्थानीय लोगों को इसका पता चला, तो उन्होंने मंदिर समिति अध्यक्ष को अवगत कराया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर मामले में कार्रवाई की मांग की। जानकारी के मुताबिक मंदिर समिति अध्यक्ष दीपक रावत ने बताया कि बुल्लावाला में मां दुर्गा माता मंदिर और मां कुंजापुरी मंदिर के ताले तोड़कर चोरों ने दानपात्र में रखी नगदी व गहने चोरी कर लिए। स्थानीय निवासी ओमप्रकाश राणाकोटी ने इसकी जानकारी दी। कोतवाली पहुंचकर दीपक ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसएसआई राकेश शाह ने बताया कि शिकायत पर अज्ञात की पहचान के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द अज्ञात की पहचान कर पुलिस ने मामले का खुलासा करने का दावा किया है।