मामूली विवाद में वकील ने युवक पर फायर झोंका

देहरादून। त्यागी रोड पर मामूली विवाद में एक वकील ने तमंचा निकालकर फायर झोंक दिया, जिससे दूसरे पक्ष का युवक घायल हो गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हरियाणा निवासी तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली राकेश गुसाईं ने बताया कि 29 सितंबर रात करीब दो बजे आकाश अपने भाई शिवम और एक दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर रेलवे स्टेशन से त्यागी रोड की ओर जा रहा था। इस दौरान कार सवार तीन लोगों ने उन्हें एक रेस्टोरेंट का पता पूछने के लिए रोका। बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि कार सवार एक व्यक्ति ने तमंचा निकाला आकाश और उसके साथियों पर फायर कर दिया। शिवम के पैर पर गोली लग गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल युवक को दून अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। मामले में पुलिस ने आकाश की तहरीर में मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू की। घटना स्थल के आसपास करीब 35 सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया, इसमें एक कार संदिग्ध पाई गई। पुलिस ने तलाशी करते हुए तीनों आरोपियों को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान रजत जयसवाल पुत्र उपकार सिंह जायसवाल, चिराग कुमार पुत्र स्व. संजीव कुमार, देवेंद्र सिंह पुत्र स्व. राधा रमन सिंह तीनों निवासी फरीदाबाद, हरियाणा के रूप में हुई। आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि विवाद के दौरान रजत ने आवेश में आकर फायर झोंका किया था। रजत फरीदाबाद कोर्ट में वकील है, जिसका सहस्त्रधारा रोड में एक फ्लैट है। वो अपने साले की शादी के प्री-वैडिंग शूट के लिये देहरादून आया था।