देहरादून(आरएनएस)। नगर पालिका सभागार में आयोजित टीवीसी की बैठक में मालरोड पर पटरी नहीं लगाने देने और चिन्हित स्थानों पर ही पटरी लगाने का निर्णय लिया गया। 103 पटरी वालों को चिन्हित किया गया है। नगर क्षेत्र में जरूरतमंदों को वेंडर जोन बनाकर विस्थापित करने को लेकर नगर पालिका सभागार में एसडीएम राहुल आंनद की अध्यक्षता में टीवीसी की बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी कीमत पर मालरोड पर पटरी नहीं लगाने दी जायेगी, जिसके लिए स्थान चिन्हित किए गये हैं वहीं पर पटरी लगाई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक 103 पटरी वालों को चिन्हित किया गया है। एसडीएम ने कहां कहां वेडिग जोन बनाए जाएंगे व सुझाव भी मांगे। अगर उनके नजर में कोई और स्थान भी है तो अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थान चयनित किए गये हैं जहां उनका व्यवसाय भी प्रभावित न हो और मालरोड की सुदंरता भी बरकरार रहे। जो वास्तविक जरूरतमंद होगा जिनका चिन्हीकरण किया गया है उन्हीं को वेंडर जोन में स्थान दिया जायेगा। एसडीएम राहुल आनंद ने कहा कि पिछली बैठक में तय हो गया था कि मालरोड पर किसी भी प्रकार की पटरी नहीं लगेगी। उन्होंने कहा कि वेंडिग जोन का सर्वे पूरा हो चुका है कि इसमें जो पात्र नहीं है उन्हें कोई मौका नहीं दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि मालरोड को छोड़ शहर के विभिन्न क्षेत्रां में लंढौर मार्ग, कंपनी बाग, मसूरी झील सहित अन्य स्थान है। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी तनमीत सिंह मारवाह, कोतवाल देवेंद्र चौहान, होटल एसोसिएशन के महासचिव अजय भार्गव, व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेजा, सहित बड़ी संख्या में पटरी व्यवसायी मौजूद रहे।
एक सप्ताह का समय दिया
एसडीएम ने कहा कि जो सर्वे किया गया उसकी लिस्ट जारी कर दी गयी है, अगर इसमें कोई आपत्ति होगी तो उन्हें एक सप्ताह का समय दिया गया है। उसके बाद उस पर कोई सुनवाई नहीं होगी। इसके बाद एक और टीवीएस की बैठक होगी उसके बाद विस्थापन का कार्य शुरू किया जायेगा। अभी तक 103 लोगों को पात्र पाया गया है। मालरोड पूरी तरह नो वैंडिग जोन रहेगा ताकि पर्यटक आराम से घूम सके वाहनों का जाम न लगे। इस मौके पर पटरी व्यवसाय से जुड़े लोगों ने अपनी समस्याओं को भी रखा व सुझाव भी दिए।
