हरिद्वार(आरएनएस)। मकर संक्रांति स्नान पर्व से पूर्व नगर निगम और पुलिस की टीम ने रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान नगर निगम की टीम ने रोड़ी बेलवाला क्षेत्र से करीब तीस अस्थायी अतिक्रमण हटाए। नगर निगम टीम के प्रमुख वरिष्ठ लिपिक राजेंद्र घाघट ने बताया कि इस दौरान अतिक्रमण करने वालों का सामान भी जब्त किया गया। मकर संक्रांति स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन से तैयारी शुरू कर दी है। रविवार को रोड़ी बेलवाला चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह पुजारा और नगर निगम टीम प्रभारी राजेंद्र घाघट के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में पसरे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया था। रविवार को संयुक्त टीम ने करीब साठ अतिक्रमण हटाये थे।