अल्मोड़ा। अमेरिका के बेस्टरनर्स संस्था द्वारा 12 महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदान की गई। इन महिलाओं का चयन जागरूक समाजसेवियों द्वारा जरूरत के आधार पर किया गया था। यह कार्यक्रम स्नेह प्रवाह समूह के अंतर्गत जया पांडे व सहयोगियों द्वारा आयोजित था एवं इस हेतु अल्मोड़ा निवासी व अमेरिका में कार्यरत वरिष्ठ इंजीनियर मनोज बिष्ट द्वारा बेस्टरनर्स के सहयोग से वित्तीय सहायता प्रदान की गयी है। नगर के शिखर होटल में आयोजित कार्यक्रम में बेस्टरनर्स के प्रतिनिधि के तौर पर उपस्थित डॉ. कपिल नयाल ने बताया कि सिलाई मशीन देने का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है। कार्यक्रम में भगवत सिंह बगडवाल भी बेस्टरनर्स के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहे। इसके साथ ही कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के प्रधानाचार्य नंदन सिंह बिष्ट, शिखर होटल के राजेश बिष्ट व नीरू बिष्ट उपस्थित थे। कार्यक्रम हेतु स्नेह प्रवाह समूह को राहुल पांडेय, बिट्टू कर्नाटक, मनोज सनवाल, राजेन्द्र तिवारी, किशन लाल एवं कुलदीप सिंह मेर द्वारा लाभार्थी महिलाओं के चयन में सहयोग प्रदान किया गया।