रुद्रपुर(आरएनएस)। दो युवक दो महिलाओं को सम्मोहित कर सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। यह घटना शुक्रवार की देर शाम कुटरी गन्ना सेंटर निवासी हंसी जोशी व सुतपुड़िया पचौरिया निवासी कांता पंत के साथ घटी। जब दोनों चकरपुर से शादी समारोह से लौट रही थीं। दोनो महिलाएं विवाह समारोह से लौटने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुटरी के पास खड़ी थीं। इसी दौरान दो युवकों ने दोनों महिलाओं से बातचीत करते हुए उन्हें सम्मोहित कर दिया। महिलाओं ने युवकों के कहने पर गले में पहना सोने का मंगलसूत्र व कान में पहने झुमके उतार कर अपने बैग में रख लिए। इसके बाद महिलाओं ने अपना बैग युवकों को दे दिया, इस दौरान उन्हें कोई सुध नहीं रही। युवकों ने महिलाओं को कुछ दूरी तक जाने को कह कहा। जब तक वह पीछे मुड़कर देखते दोनों युवक मौके से फरार हो गए। शोर करने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों के आसपास क्षेत्र में युवकों की खोजबीन की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल सका। पीड़ित महिलाओं ने चकरपुर पुलिस चौकी पहुंचकर चौकी प्रभारी विकास कुमार को अज्ञात युवकों के खिलाफ तहरीर सौंपी है। चौकी प्रभारी कुमार ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
