महिला स्वच्छता पर जागरूकता गोष्ठी 14 फरवरी को दौलाघट में

अल्मोड़ा। खण्ड विकास अधिकारी हवालबाग पंकज काण्डपाल ने बताया कि महिला सशक्तिकरण के अन्तर्गत सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में कार्यरत् समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो0 इला साह के निर्देशन में समाजशास्त्र विभाग से स्नातकोत्तर कर रहे लघु शोधकर्ता आशीष पंत एवं उनके शैक्षणिक दल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रही महिलाओं को उनके द्वारा अपनायी जाने वाले स्वच्छता कार्यक्रम के प्रति सचेत किये जाने हेतु एक कार्यशाला का आयोजन जागरूकता गोष्ठी के रूप में 14 फरवरी को प्रात: 11:00 बजे से राजकीय इण्टर कालेज दौलाघट के सभागार में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने विकासखण्ड के न्याय पंचायत क्षेत्र गुरूना के ग्राम विकास अधिकारीध्ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को कहा है कि न्याय पंचायत स्तर पर समस्त ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, ग्राम में निवासित महिला समूह, ग्राम पंचायत महिला सदस्यों, किशोरियों, ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशा वकर्स सहित भोजन माताओं को कार्यशाला में उपस्थित रहने हेतु अपने स्तर से स्तर से सूचित करना सुनिश्चित करेंगे। ताकि अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं द्वारा इस स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जा सके।