हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र के नवोदय नगर स्थित किराए का कमरा देखने के बहाने महिला से सोने के आभूषण लूटने वाले चार बदमाशों औरंगाबाद से योगग्राम रोड से सिडकुल पुलिस ने घर दबोचा। बदमाशों के पास से महिला से लूटे गए सोने के आभूषण और देसी तमंचा भी बरामद किया हैं। मेडिकल जांच के बाद उन्हें कोर्ट से जेल भेज दिया है।
बीते दिनों पीड़ित महिला बबीता की शिकायत पर पुलिस ने 2 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ घर में घुसकर किराए का कमरा देखने के बहाने गले से सोने की चेन कान के झुमके पायल लूट, और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था। गुरुवार को सिडकुल पुलिस औरंगाबाद-योग ग्राम रास्ते पर गश्त कर रही थी। इस दौरान दो युवक सामने से आते दिखाई दिए। पुलिस ने दोनों को रुकने का इशारा किया। लेकिन वह भागने लगे। कुछ दूरी पर जाकर उन्हें पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में दोनों ने महिला के साथ लूट की घटना स्वीकार कर ली। पूछताछ में बताया कि उसके दो साथी भी इस घटना में शामिल थे।
थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह तनवार ने बताया कि शुभम पुत्र सुरेश पाल और अजय पुत्र राकेश, आशीष उर्फ छोटा पुत्र रविन्द्र उर्फ खब्बा निवासीगण धनौरा थाना दोघट जिला बागपत यूपी, अनुज कश्यप पुत्र राजवीर उर्फ राजू निवासी कोतवाली रोड बुढाना मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया है सोने की चेन चांदी की पायल 5300 रुपए नगद, एक देसी तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस मिला है। मेडिकल जांच के बाद चारों को कोर्ट से जेल भेज दिया है।