महिला से 40 लाख ठगी में दो साल से फरार तांत्रिक गिरफ्तार

देहरादून(आरएनएस)।  महिला की घरेलू समस्या तंत्रमंत्र के जरिए निपटाने का झांसा दे 40 लाख रुपये ठगकर दो साल से फरार चल रहे तांत्रिक को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ हरिद्वार जिला पुलिस ने 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। एसटीएफ ने बुधवार को दिल्ली के रिहायशी इलाके से दबोचा। वहां लाकर हरिद्वार पुलिस के सुपुर्द किया गया। आरोपी बाबा दिल्ली का हिस्ट्रीशीटर है। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2022 में कोतवाली गंगनहर रुड़की में एक महिला ने तांत्रिक सुलेमान बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। कहा कि बाबा के संपर्क में आई तो उसने किसी परिजन की असमय मृत्यु का भय दिखाया। समाधान करने का झांसा देकर चालीस लाख रुपये महिला से ठगे गए। गंगनहर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी बाबा का कुछ पता नहीं लग पाया तो उस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। उन्होंने बताया कि सुलेमान बाबा को आजाद अपार्टमेंट, मधुविहार दिल्ली स्थित फ्लैट से गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान अरशद उर्फ सुलेमान बाबा उर्फ इंतजार उर्फ भूरा पुत्र अलाउद्दीन निवासी मलिक नगर, मुरादनगर, जिला गाजियाबाद, हाल निवासी फ्लैट नम्बर एल 150, आजादनगर अपार्टमेंट, थाना मधु विहार पूर्वी दिल्ली के रूप में हुई। आरोपी ने रिहायशी इलाके में काफी रकम चुकाकर फ्लैट खरीदा था। वह इस तरह कई लोगों से ठगी कर चुका है।