काशीपुर(आरएनएस)। मुडिया पिस्तौर निवासी महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर पति समेत चार ससुराल वालों पर मारपीट करने और तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने महिला को जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है। रविवार को मुडिया पिस्तौर निवासी शाहीन ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 13 अप्रैल को उसके पति सास और जेठ ने उसके साथ मारपीट की और उसके पति ने उसको तीन तलाक देते हुए घर से निकाल दिया। मारपीट उसको चोट आई। महिला ने बताया कि उसका पति सास जेठ और जेठानी आए दिन उसे कम दहेज के चलते प्रताड़ित करते हैं। इसको लेकर उसने पूर्व में भी एक मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन इसके बाद भी उक्त लोगों ने अपने व्यवहार में परिवर्तन नहीं किया। जब वह गर्भवती थी तो उसके ससुराल वाले उसे ठीक से खाना नहीं देते थे, जिसके चलते 6 माह की गर्भावस्था में उसकी पुत्री हुई और उसकी मौत हो गई। महिला ने कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है।