महिला मित्र से मिलने पहुंचे युवक को लूटा

रुड़की(आरएनएस)। पुलिस ने कार सवारों से मारपीट कर लूट के मामले में गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने वादी समेत अन्य लोगों से घटना के संबंध में जानकारी जुटाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। कुछ संदिग्ध फोन नम्बरों को भी खंगाला जा रहा है। प्रयागराज यूपी निवासी युवक की दोस्ती रुड़की निवासी एक महिला से सोशल मीडिया पर हुई थी। आरोप है कि 10 जुलाई को वह अपनी महिला मित्र से मिलने के लिए बस से रुड़की आ रहा था। इस बीच रास्ते में महिला मित्र का फोन आया था। उसने रुड़की मंगलौर बस अड्डे पर उतरकर इंतजार करने के लिए कहा था। कुछ देर इंतजार के बाद महिला मित्र ने बस अड्डे पर आकर अपने चाचा के पुत्र को फोन किया था। इसके बाद वहां एक कार आकर रुकी। चालक समेत तीनों कार में सवार होकर ऋषिकेश की ओर चल दिए थे। आरोप है कि कुछ दूर चलने पर बाइक सवार बदमाशों ने कार को ओवरटेक कर रोक लिया था।