महिलाओं को मासिक धर्म जागरूकता पर लगा शिविर

अल्मोड़ा। रविवार 14 फरवरी को राजकीय इंटर कॉलेज दौलाघट में हुए महिला जागरुकता शिविर हुआ। शिविर में एम. ए. के लघु शोधार्थी आशीष पन्त ने कार्यक्रम का संचालन किया। आशीष पन्त ने इससे पूर्व दौलाघट में गांव गांव घूमकर महिलाओं को शिविर में आने का न्यौता दिया और उन्हें मासिक धर्म और महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी अहम जानकारियां दी। आज के शिविर में सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के शिक्षक व चिकित्सा विभाग की टीम भी मौजूद रही।

इस अवसर पर समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर इला शाह ने कहा कि हमारे परंपरागत समाज में मासिक धर्म को लेकर वर्जनाएं हटनी चाहिए। महिलाओं को इस दौरान स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने कि आवश्यकता है और कहा कि इसे लेकर समाजशास्त्र विभाग आगे भी निरंतर कार्य करता रहेगा।

इस मौके पर सोबन सिह जीना विश्वविद्यालय के शोध निदेशक प्रोफेसर जगत सिंह बिष्ट ने कहा कि आशीष पंत ने मासिक धर्म को लेकर एक जमीनी स्तर पर शोध कार्य किया है इसकी सराहना की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि गांव में इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन किया जाना चाहिए।

इस अवसर पर मौजूद चिकित्सकीय दल में डॉ0 विशाल शर्मा, डॉ0 रुचिका, डॉ0 अनुप्रिया त्यागी मौजूद रहे। जिन्होंने शिविर में आई महिलाओं को मासिक धर्म को लेकर स्वास्थ्य में पढ़ने वाले प्रभाव एवं मासिक धर्म क्यों आता है और शारीरिक संरचना पर अपने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से किशोरियों व महिलाओं को समझाया और जागरूक किया। चिकित्सकों के दल ने मासिक धर्म के दौरान शरीर में होने वाले बदलाव, जननांगों की संरचना आदि पर विशेष व्याख्यान सभी की समस्याओं का समाधान किया।

मासिक धर्म विषय पर शोध कर रहे लघु शोधकर्ता आशीष पंत ने रूपरेखा रखते हुए बताया कि गांवों में मासिक धर्म को लेकर आज भी कई समस्याएं सामने आ रही है। गांवों में आज भी मासिक धर्म के दौरान कई किशोरियों और महिलाओं को विकट समस्या का सामना करना पड़ता है जिसको लेकर जागरूकता मुहिम चलाई जा रही है। जिसमें सैकड़ों महिलाओं एवं किशोरियों ने खुलकर मासिक धर्म को लेकर बात की और अपनी जिज्ञासा शांत की। उन्होंने कहा की वह जनसहयोग से महिलाओं को निशुल्क पैड उपलब्ध करा रहे हैं।

इस मौके पर राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित शिक्षक कल्याण मनकोटी ने कहा कि क्षमता संवर्धन केंद्र के सहयोग से हम सभी मिलकर समाज में सामाजिक जागरूकता व चेतना के लिए कार्य करते हैं और हम समाज में बदलाव व जागरुकता लाएंगे। उन्होंने तन की सफाई, मन की सफाई, परिवेश की सफाई का नारा दिया और कहा कि हम आगे भी ऐसे ही कार्य करते रहेंगे।

इस अवसर पर पंतनगर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र, अल्मोड़ा के जाने-माने शिक्षाविद व आप के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने कहा कि आज समाज में मासिक धर्म को लेकर खुलकर बात होनी चाहिए। महिलाओं को सशक्त करने की आवश्यकता है तभी समाज में महिलाओं की स्थिति में सुधार होगा और हमारा समाज सुदृढ़ बनेगा। महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति हम सभी को जागरूक होना पड़ेगा।

इस अवसर पर शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के शोध एवं प्रसारण निदेशालय के निदेशक प्रोफेसर जगत सिंह बिष्ट, व समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर इला शाह मौजूद रही। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में कला संकाय विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पुष्पा अवस्थी, बीडीओ पंकज कांडपाल व शिक्षाविद् और आप प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी मौजूद रहे। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित कल्याण मनकोटी, उप प्रमुख हवालबाग विकासखंड गोपाल सिंह खोलिया, डॉ संजीव आर्या, डॉ कुसुमलता आर्या, डॉ ललित जोशी उपस्थित रहे। इसके अलावा ग्राम प्रधान संगठन जिला अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह गैलाकोटी, क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल खोलिया, राहुल जोशी, धीरज तिवारी, रितेश तिवारी, मोहित रावत, अमित बिष्ट, नितिन रावत, अनुराग मनकोटी, ओजस्वी मनकोटी तनुजा शाह, प्रियंका बिष्ट गुंजन जोशी, गुंजन भाकुनी, शिक्षक हरीश जोशी आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां व आशा कार्यकर्ता भी मौजूद रही।