हरिद्वार(आरएनएस)। सिडकुल में शुक्रवार को एक बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से 40 हजार रुपये निकालकर ले जा रही महिला को सम्मोहित कर नकद और मंगलसूत्र लेकर दो टप्पेबाज फरार हो गए। कुछ देर बाद होश आने के बाद महिला ने सिडकुल थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मूल रूप से तल्ली नाली अल्मोड़ा निवासी मुन्नी देवी पत्नी प्रकाश सिंह सिद्दी विनायक फेस दो में रहती हैं। वे रावली महदूद ब्रहमपुरी में ग्राहक सेवा केंद्र एसबीआई से 40 हजार रुपये निकालकर घर लौट रही थीं।