महिला की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज

हरिद्वार(आरएनएस)।  सिडकुल में ट्रक की चपेट में आकर महिला की मौत होने के मामले में परिजन की शिकायत पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गंभीर रूप से घायल पुत्र का उपचार चल रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कराकर बलजीत सिंह पुत्र रणबीर सिंह निवासी ग्राम औरंगाबाद बताया कि उसके रिश्तेदार सुभाष सिंह बीती 27 दिसंबर को स्कूटर पर उसकी मां शिमला देवी, गगन सिंह को लेकर औरंगाबाद से बिहारीगढ़ की तरफ जा रहे थे। आरोप है कि डालूवाला में पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी थी। उसकी माता शिमला देवी व गगन सिंह को गंभीर चोटें आई थी।