महिला की मौत के मामले में कार चालक के खिलाफ केस

काशीपुर(आरएनएस)।  सड़क हादसे में एक महिला की मौत के मामले में मृतका के पति ने कार चालक के खिलाफ कुंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कुंडा थाना पुलिस को दी तहरीर में जसपुर के ग्राम मनोरथपुर प्रथम निवासी सत्यवीर सिंह ने कहा है कि 19 जनवरी 2025 की शाम सवा पांच बजे वह अपनी पत्नी ज्योति देवी (29 वर्ष) व पुत्री काव्या सैनी (3 वर्ष) को लेकर बाइक से ससुराल ग्राम बसई मंझरा जा रहा था। ग्राम भवानीपुर से पास मारुति स्विफ्ट कार (यूपी 23 एआर 1657) के चालक अभिषेक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी पत्नी ज्योति व पुत्री काव्या सडक पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे में उसकी पत्नी ज्योति देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वह और पुत्री काव्या गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुंडा थाना प्रभारी चौधरी हरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतका के पति की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है।